? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय ध्रुवागुडी से आधा कि.लो मीटर दूर में दो बाईक सवार लोगो का टक्कर हुआ एक बाइक सवार ब्यक्ति गोहरापदर से वापस आ रहा था दुसरा बाईक सवार ब्यक्ति कांडसर से आ रहा था तभी अचानक दो बाईक सवार ब्यक्तियो का टक्कर हुआ जानकारी के अनुसार काण्डसर से वापस आ रहे थे बाईक में दो आदमी सवार थे। पिछे बैठे आदमी का पैर टुट गया जिसका नाम डिगलेशर पिपलखुठा का निवासी बताया जा रहा है और बाईक चालक को कोई चोट नहीं आया और दुसरे बाईक सवार को मामुली चोटे हुआ, जिसका नाम पुनित है सागडा का निवासी है। यह घटना रात 7 बजे हुआ घटना होने के बाद 108 को संपर्क कर स्वास्थ्य केंद्र अमलीपदर भेज दिया गया जहाँ बाईक सवार ब्यक्तियो का इलाज किया जा रहा है।
बता दे की कल से लेकर आज तक यह दूसरी घटना है इसी रोड़ पर ही हों रहा है लगातार दो दिनों में दी घटना से कई सवाल खड़े होने लगे है रोड़ को लेकर ओर गांववालों भी सहमे हुए हैं ब्लॉक के आला अधिकारी एवं जिला प्रशासन छत्तीसगढ़ शासन कृपया इन सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें।