? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद। देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन के शुभारंभ को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू व महामंत्री अनिल चंद्राकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। द्वय पदाधिकारियो ने कहा कि कोरोना महामारी में विश्व में सबसे सफल और कुशल नेतृत्व के चलते भारत में कम समय में दो अलग अलग वैक्सीन तैयार हो गई। कई विकसित और संपन्न देश अब तक वैक्सीन की खोज नही कर पाए है। उन्होने पीएम मोदी की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश के नागरिको की चिंता की है। बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक राज्य में वैक्सीन पहुचाई। छत्तीसगढ में पहले वैक्सीन प्रदान करना राजनीति भेदभाव से ऊपर उनकी राष्ट्रवादी सोच को प्रदर्शित करता है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीति नियत और कार्यशैली इस बात से ही समझी जा सकती है कि गरियाबंद जैसे पिछड़े और आदिवासी बाहुल्य जिले में भी कोरोना की वैक्सीन पहुची है और वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया। यहां के आदिवासी और पहुचविहिन क्षेत्र में रहने वाले लोगो के स्वास्थ्या लाभ के लिए मौजुद स्वास्थ्य अमले तक वैक्सीन का पहुचाना और टीकाकरण होना सामान्य बात नही है। इसके लिए निश्चित ही प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया जाना चाहिए।