गरियाबंद:छत्तीसगढ़ पयर्टन स्थल घटारानी में हाइवा और बाईक की जबरदस्त टक्कर हादसे में दो लोग घायल एक गभीर

? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

छत्तीसगढ़ पयर्टन स्थल घटारानी में हाईवा और बाईक की जबरदस्त टक्कर हादसे में दो लोग घायल बाईक चालक बहुत ही गम्भीर स्थिति घटारानी में सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है बाईक इतने रफ्तार मे था वह कंट्रोल नहीं कर पाऐ बाईक में तीन लोग सवार थे! हाईवा चालक ने बाईक चालक को बचाने के लिए रोड के नीचे चलाया वाहन को जिससे हाईवा लोडिंग के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया !
घायल हुए एक युवा लडका ने न्यूज़ 24 कैरेट संवाददाता रिपोर्टर को बताया वह रायपुर और धमतरी से छत्तीसगढ़ पयर्टन स्थल घटारानी देखने आऐ थे उनहोंने अपना नाम प्रशांत कुमार बताया घटना स्थल पर हाईवा चालक नहीं दिखाई दिया जानकारी के लिए बताना चाहेगे छत्तीसगढ़ पयर्टन स्थल घटारानी रोड बहुत घुमाऊदार और टरलिंग रोड है तेज रफ्तार बाईक चलाने से दुर घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है!
फिल हाल घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुचाया गया
फिगेशवर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जानकारी ले रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *