पैराडाइज स्कूल में मकर संक्रांति पर विविध आनलाइन कार्यक्रम का आयोजन बच्चों ने घर पर पंतग बनाकर उड़ायें, मिठाई बनाकर बांटे


कांकेर– पैराडाइज स्कूल के बच्चों द्वारा पारंपरिक एवं वैज्ञानिक दृष्टि से महत्वपूर्ण एवं पूरे देश में विभिन्न नामों से मनाया जानेवाला मकर सक्रांति पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ विभिन्न गतिविधियों द्वारा आनलाइन मनाया गया । इस अवसर पर आनलाइन काइट मेकिंग, काइट फ्लाइंग प्रतियोगिता, सूर्य, आकाश एवं तारे, गैलेक्सी व आकाश गंगा, ब्लैक होल आदि विषय पर बच्चों के द्वारा आर्कषण चित्र एवं क्रिएटीव विडियों बनाया गया। हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल के छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के मिष्ठान एवं तिल के लड्डू बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आनलाइन काइट मेकिंग एवं फ्लाईंग में शिक्षक यांगसिंग डोमा, हिमायनी रजक, दिपांजलि गोगोई, मेघा सेवा एवं स्वाति गुप्ता के मार्ग दर्शन में मायसा, किंजल नाग, डिंपल भुआर्य, अफान शेखानी, भीष्मप्रताप सिंह, अविनाश, लवित्र साहु, सुरभी, समीर, नितीन, गौरव, सार्थक, परिधि, विश्वास, मन्नत तिवारी, मानसी, चैताली, पल्लवी, असलम अली, मो. हसनेन सोलंकी, एंजल देवांगन, दाम्या यादव, तनुजा मरकाम, मोनेष, शगुन, आयुषी, युक्ति, आसिता, आरूषी, वेन्या साहू, याचना आदि बच्चों ने भाग लिया।
आनलाइन ड्राइंग एवं पेटिंग तीरथ साहू, दिव्यानंद केशरी एवं धीरसिंग के मार्गदर्शन में अर्सिया परवीन, नीरज सलाम, वेन्यु पटेल, ख्याति यादव, भाव्या मरकाम, सोफिया फातिमा, काव्यांश, गरिमा निषाद, नोविता, एकता, आर्यन, गोपश्वरी आदि बच्चों ने सुंदर चित्र बनायें । पवित्र बढ़ाई और राकेश चौहान के मार्गदर्शन में आकाश गंगा तारा मण्डल ब्लैक होल के लिये क्रिएटीविटी विडियों राज जैन, जुनैद खान, द्विव्यांश यादव, वेदान्त जैन आदि बच्चों के द्वारा बनाकर मकर सक्रांति के अवसर पर बच्चों ने खगोलिय ज्ञान का विस्तार किया ।
मकर सक्रांति के अवसर विगत दिनो से डांस क्लास में प्रेक्टिस किया गया गीत ‘उड़े पतंग ’ का आनलाइन परफार्मेंश डांस शिक्षक गौरव टांडिया एवं बच्चों के साथ किया गया जिसका पूरा आनंद बच्चों ने उठाया । शिक्षक प्रीति झा एवं रूबी खान के आनलाइन मार्गदर्शन में चेस्टा पटेल, भूमिका देवांगन, झरना शार्दुल, अंतरा झा, मुस्कान बानों, करिश्मा नाग, निशा कोर्राम, शैलजा गौतम, दिव्या मंडल, अनुराधा दास, प्राची चन्द्रवंशी, भूमिका ठाकुर, किरण माखिजा, सोनिया ठाकुर, मोनिषा पिद्दा, जैना बानों, नम्रता यादव, लाग्या नाविक, हर्षिता पटेल, तिमांजलि एवं दिपांजलि सिन्हा आदि बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मिष्ठान एवं तिल के लड्डू बनाकर अपने परिवार और मित्रों को खिलाया ।
पैराडाइज स्कूल के बच्चें कोरोना महामारी के चलते उत्कृष्ठ आनलाइन माध्यम से अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए विभिन्न सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय पर्व एवं कार्यक्रम को आनलाइन माध्यम से भाग लेकर अपनी जीवन में उत्साह एवं आनंद का संचार कर समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रहे है । सम्पूर्ण गति विधियों को आयोजित कराने में प्राचार्य रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक एवं उप प्राचार्य अभिषेक कुमार का विशेष स्थान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *