दुर्ग। शासकीय पॉलिटेक्निक दुर्ग परिसर में बालक छात्रावास के भूमि पूजन अवसर पर, छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज राजपत्रित अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने अरुण वोरा, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह विभाग एवं विधायक दुर्ग एवं धीरज बाकलीवाल महापौर दुर्ग, का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष शंकर वराठे ने बताया शासकीय पॉलिटेक्निक दुर्ग परिसर में बालक छात्रावास का भूमि पूजन, दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण वोरा , दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ। शासकीय पोलीटेक्निक दुर्ग में लंबे समय से बालक छात्रावास की आवश्यकता है, शासकीय पॉलिटेक्निक दुर्ग प्रदेश का सबसे बड़ा पोलीटेक्निक है, जिसमें आठ रेगुलर तकनीकी पाठ्यक्रम, तीन तकनीकी अंशकालीन पाठ्यक्रम एवं कौशल विकास के अन्य पाठ्यक्रम संचालित है। इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने, प्रदेश के छात्र छात्राएं प्रथम प्राथमिकता शासकीय पॉलिटेक्निक दुर्ग को देते हैं। संस्था में प्रवेशित छात्रों की संख्या बढ़ने एवं पूर्व का 100 सीटर छात्रावास क्षतिग्रस्त होने के कारण छात्रों को दिक्कत हो रही है। नया बालक छात्रावास मिलने से छात्रों को सुविधा होगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शासकीय पॉलिटेक्निक दुर्ग की प्राचार्य डॉ वर्षा चौरसिया एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी शंकर वराठे, हुसैन उल्ला खान, गुलशन कुमार ठाकुर, मनोज चंद्राकर, अनिल सोनी, पुष्पेन्द्र वर्मा, विवेक वर्मा अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
