किसानों ने सीखे दुधारू पशु के लिए चारे की गुणवत्ता सुधारने के तरीके

राजनादगांव। पशुधन विभाग राजनंदगांव एवं रिलायंस फाउंडेशन के तत्वावधान में ग्राम पंचायत बोदला में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें
यूरिया उपचारित पैरा के द्वारा दुधारू पशुओं में दूध उत्पादन की वृद्धि विषय पर ट्रेनिंग दी गई. इस कार्यक्रम में पशुधन विभाग राजनांदगांव के द्वारा डॉक्टर ममता मेश्राम, रिलायंस फाउंडेशन से देवेंद्र पटेल, बोदला पंचायत के सरपंच शत्रुघ्न निषाद वह गांव के 30 अग्रणी किसान शामिल थे।
डॉक्टर ममता मेश्राम ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि की राजनांदगांव में दुधारू पशुओं की संख्या बहुत है उचित देखभाल व उचित देखभाल व चारा की पूर्ति ना हो पाने के कारण अपनी क्षमता से काफी कम दूध उत्पादन करते हैं
छत्तीसगढ़ के किसान भाई पैरा चारा को यूरिया ट्रीटमेंट करके उसकी गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं।
यूरिया से उपचारित पैरा को खिलाने पर गाय में दूध की मात्रा 15- 20% तक बढ़ जाती है।
इसके लिए उन्होंने सलाह दिया कि किसान एक क्विंटल पैरा कुट्टी में 50 लीटर पानी में 4 किलो यूरिया का घोल बनाकर पैरा कुट्टी में छींटे और पैरा में अच्छी तरह मिलाकर के हवाबंद प्लास्टिक के बैग में 21 दिनों के लिए रख लें ध्यान रहे कि वह प्लास्टिक बैग में हवा ना जा पाए. 21 दिनों के पश्चात इस इस चारा को निकाल कर थोड़ी देर के लिए हवा में सूखने दें तत्पश्चात पशुओं को 8 से 10 किलो प्रति दिन के हिसाब से खिलाए।
उन्होंने किसान भाइयों को आग्रह किया कि सिर्फ धान की खेती में सीमित ना रह करके कृषक बंधु अपने स्थानिक संसाधनों का उपयोग करते हुए पशुधन के द्वारा अपनी आजीविका को दुगना करने के लिए संकल्प लें और आगे बढ़े।
रिलायंस फाउंडेशन के देवेंद्र पटेल ने बताया रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा विगत कई वर्षों से आजीविका से संबंधित प्रशिक्षण व कार्यक्रम राजनांदगांव जिले में किए जाते रहे हैं जिसका लाभ किसान भाइयों को मिला है।

डॉक्टर ममता मेश्राम को उनके लंबे सेवा के लिए रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से सम्मानित किया गया। डॉक्टर ममता मेश्राम को सम्मानित करते हुए ग्राम पंचायत बोदेला के सरपंच श्री शत्रुघ्न निषाद जी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि ऐसा कर्मठ अधिकारी हमारे क्षेत्र में सेवा के लिए सदा तत्पर है.
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बोडेला सरपंच व पंच, अग्रणी किसान, बचत समूह की महिलाएं भी शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *