पाटन. आज स्वास्थ्य एवं विभाग विकासखंड पाटन जिला दुर्ग के अधिनस्थ सभी उपस्वास्थ्य केंद्र ,प्राथमिक ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारियों, ग्रामीण स्वास्थ्य सहायकों, पर्यवेक्षकों एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों को कोरोनावायरस के कारणों, लक्षणों , बचाव ,प्रबंधन से संबंधित उन्मुखीकरण ज़ूम वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया गया।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि ऐसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की पहल से विभाग के स्टाफ को अच्छी एवं महत्वपूर्ण जानकारी उनके केंद्र में ही मिल गई। इस जानकारी से कोरोना वायरस से संबंधित भ्रांतियां, लक्षणों, निदान, प्रबंधन आदि से उन्हें मिल गई। अब समुदाय में कोरोना वायरस से संबंधित स्वास्थ्य शिक्षा वे आसानी से प्रसारित कर सकते हैं।
ग्रुप वीडियो कॉल से ट्रायल किया गया
सर्दी खांसी के पीड़ित कोई भी व्यक्ति 6 शिष्टाचार अपनाए तो कोरोनावायरस , स्वाइन फ्लू, टी बी, एवं अन्य श्वसन संबधी संक्रामक रोगों से अपने परिवार, एवं संपर्क से लोगों और समुदाय में संक्रमण फैलने से रोक सकते है। विस्तार एवं प्रशिक्षण अधिकारी श्री बी एल वर्मा ने निर्देशित किया कि कोरोना वायरस, स्वाइन फ्लू या अन्य कोई भी ड्रापलेट संक्रमण के संभावित व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है तो तत्काल सूचित करें।
खांसी सर्दी के पीड़ित हेतु 6 शिष्टाचार :-
1.बार बार साबुन से हाथ धोते रहें या अल्कोहल हैंड रब का इस्तेमाल करें।
2. खांसते छींकते समय नाक मुंह रुमाल या कोहनी से ढंकें।
हाथ से नाक मुंह नहीं ढंकने चाहिए।
3. खांसते छींकते समय अन्य स्वस्थ व्यक्तियों से लगभग 6 फ़ीट की दूरी रखें।
4. सर्दी खांसी से प्रभावित मास्क का इस्तेमाल करें।
5. बिना हाथ धोए आंख मुंह नाक को नहीं छुएं।
6. सर्दी खांसी से पीड़ित व्यक्तियों के संपर्क में आने के बाद आंख नाक मुंह बिना साबुन से हाथ धोए न छुएं।