सुरेगांव क्षेत्र में हुई राशन दुकान से 26 क्विंटल चावल चोरी


देवरीबगला। सुरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरबसपुर सामुदायिक भवन में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में रखे 26 किवंटल चावल की चोरी होने की रिपोर्ट सोसायटी के संचालक उमाशंकर ने थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा भादवि 380,457 के तहत मामला पंजीबद्ध किया हैं।पुलिस के अनुसार उमाशंकर द्वारा वर्तमान में ग्राम बोडेना, जेवरतला,चीरचार, बरबसपुर के उचित मुल्य के दुकान में सेल्स मैन का कार्य करता हैं। उचित मुल्य की दुकान का संचालन रोशनलाल अमृत के द्वारा किया जाता है। ग्राम बरबसपुर के उचित मुल्य के दुकान में दिसम्बर माह में 127 क्विंटल चांवल शेष बचत एवं जनवरी माह में 119 क्विंटल चांवल प्राप्त हुआ था। कुल 246 क्विंटल चांवल हितग्राहियों को वितरण करने दुकान में रखा हुआ था। जिसमें से दिनांक 07 जनवरी को हितग्राहियों को 126 क्विंटल चांवल वितरण कर चुका था। माह नवंबर, दिसम्बर, जनवरी का मद्यान भोजन एवं आंगनबाडी केन्द्र का कुल 41 क्विंटल चांवल का वितरण किया जा चुका था। उस दौरान आंगनबाडी केन्द्र बंद होने से आंगनबाडी के संचालक द्वारा सोसाईटी में ही सुरक्षित चांवल को रखवा दिया गया था। जिसमें से 14 जनवरी की सुबह फोन के माघ्यम से पता चला की सोसाईटी का ताला टुटा हुआ है। सोसाईटी पहुचकर ग्राम कोटवार एवं आस-पास के ग्रामीणो के साथ अन्दर जाकर देखा तथा स्टाक मिलाया तो पाया कि सोसाईटी में 135 क्विंटल चांवल बचा है । सामान बिखरा पडा है, ताला टुटा हुआ है तथा स्टाक का 52 बोरी चांवल जिसमें प्रत्येक में 50 किलो के दर से 26 क्विंटल चांवल कुल शासकीय मुल्य 2600 रूपये का चांवल किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रात्रि में सोसाईटी का ताला तोडकर अन्दर प्रवेश कर चांवल चोरी करके ले गया है । जिसकी रिपोर्ट थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *