? रिपोर्टर तेनसिंह मरकाम गरियाबंद
देवभोग। ब्लाक के ग्राम पंचायत गोहरापदर में विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसका आज समापन हुई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
नेताम ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामना दी एवं उन्होंने बताया कि देवभोग अंचल में प्रतिभाओं खिलाड़ियों की कमी नहीं है बस उन्हें मौका मिलना चाहिए एवं एक मंच मिलना चाहिए।
इस अवसर पर श्री नेताम ने बताया कि हमारी सरकार की मंशा है कि गांव गांव में खिलाड़ियों को एक मंच मिले अंचल के खिलाड़ियों के प्रति नेताम ने आगे बताया कि पूरे अंचल में नाम रोशन करना हमारा लक्ष्य नहीं बल्कि जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर क्षेत्र के प्रति भान खिलाड़ी अपना नाम रोशन करें।
गोहरापदर में आयोजित विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन दिवस था इस अवसर पर नेताम पधारे हुए थे एवं इस पूरे क्रिकेट प्रतियोगिता में पीटा पारा एवं धारनीढोड़ा के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें पीटा पारा विजेता रही एवं उपविजेता धारनीढोड़ा की टीम रही क्रिकेट प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने पूरे लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि क्षेत्र का विकास कि हमारा लक्ष्य है एवं ग्राम पंचायत गोहरापदार आयोजित जन टीम को उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी , ग्राम पंचायत गोहरापदर के उपसरपंच अल्तमश खान , ग्राम पंचायत गोहरापदर के सरपंच जाधव राम माझी , पूर्व सरपंच वामदेव नागेश , विनोद प्रधान निराकार डोंगरे गोसिया प्रधान आईटी सेल के अध्यक्ष तरुण नागेश नंद कुमार बघेल मनोज पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।