भिलाई। कपड़े के दुकान में अचानक आग लग जाने से लाखों रुपये का नुकसान होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी लगते ही नगर सेना विभाग का दमकल मौके पर पहुची और कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक ग्राम बोरी में स्थित बाजार चौक के मुकेश क्लॉथ स्टोर में गुरुवार की रात अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। आग लगता देख गांव के लोग बाहर आ गए। अगजनी की घटना को देखने लोगो की बड़ी भीड़ जुटी रही। पुलिस और फायरब्रिगेड के जवानों की मदद से भीड़ को शांत कराया गया।
दुकान संचालक मुरली देवांगन है। मुकेश क्लॉथ स्टोर बोरी समेत आसपास गांव का फेमस कपड़ा दुकान है। दुकान में पहले का 10 लाख रुपये का कपड़ा था और हाल ही में संचालक और 5 लाख का सामान दुकान में डाला था। इस आगजनी की घटना में 15 लाख रुपये का नुकसान होना बतया गया है। खबर यह भी है आगजनी का कारण दुकान में शॉर्टसर्किट होना बताया जा रहा है।