पाटन। नगर पंचायत पाटन द्वारा नगर की सौंदर्यीकरण करने के लिये नगर के मुख्य चौक चौराहों में रंग रोगन ,लाइट,सड़क किनारे घास आदि लगाया जा रहा है। लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा इसे लगातार नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। चंडी मंदिर के बेलाहिपार तरफ वाले द्वार में सौंदर्यीकरण के लिये लगाए गए दूबी घांस की 5 फिट से अधिक की चोरी बीते रात्रि को हो गई है किसी शरारती तत्व की कृत्य होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। घांस लगाने वाला एव देख रेख करने वाला जब सुबह पानी डालने आया तब चोरी का पता चला नगर पंचायत इस मामले में अपराध दर्ज कराने जा रही है।इसके पहले भी पाइप जैसे अन्य सामग्री चोरी की शिकायत मिलती रही है।