? रिपोर्टर गिरीश तिवारी गरियाबंद
देवभोग। एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रेम नागेश ने न्यूज़ 24 कैरेट को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिन्द्रानवागढ के वर्तमान भाजपा विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव सहित भाजपा के कार्यकर्ता आज 15 साल बाद जागी है। किसान के हक की बात करते हुए ढोंग ठकोसला कर रही है और धरना देकर दिखावा कर रही है। भाजपा नेता बताएं कि केन्द्र की किसान विरोधी सरकार ने छत्तीसगढ़ का धान खरीदी पर सहयोग करते धान खरिदने से पिछे क्यो हट रहे हैं। राज्य सरकार ने 03 लाख बारदाने की मांग पर आधा बारदाना भी नही भेजा। छ.ग. की जनता ने 11 में से 9 भाजपा सांसद चुनकर भेजा आज वो 9 भाजपा सांसद कुम्भकर्णी केे निद्रा से कब जागेंगे। यदि भाजपा विधायक व सांसद छ. ग. की जनता का हित चाहते हैं तो राज्य सरकार का साथ देते हुए केन्द्र सरकार के नाम पत्र लिखे एवं धान खरीदी और 03 लाख बारदाने की मांग पर चर्चा करें, केन्द्र की भाजपा सरकार काले कानून लाकर साबित कर चुकी है कि भाजपा किसान विरोधी है l भाजपा नेता किसान हितैषी बनने का ढोंग बंद करें l