? रिपोर्टर तेनसिंह मरकाम गरियाबंद
देवभोग गिरसुल में पकड़ाया भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी मामला दर्ज जानकारी अनुसार वन विभाग की कार्रवाई करते हुए करीब 1 लाख के 70 सगौन चिरान वन विभाग ने जप्त किया है।
मुखबिर के सूचना के आधार पर घर में छापा मारकर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा भारी मात्रा में सागौन व खमार के लकड़ी बरामद हुआ विभाग की बड़ी कार्रवाई करते हुए कि गीरसूल के एक घर में छापा मारकर भारी मात्रा में घर के बड़ी से लकड़ी बरामद किया है।
वन विभाग ने इन लकड़ी की कीमत 1 लाख से ज्यादा अनुमान जताया है और ईंदा गांव वन परिक्षेत्र अधिकारी नागराज मंडावी ने news24 कैरेट को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की गिरसुल एक घर में भारी मात्रा में विभिन्न प्रजातियां के चिरान लकड़ी रखी हुई है।
सूचना के तुरंत बाद रेंजर अपनी टीम के साथ सर्च वारंट लेकर छापेमारी पर निकले ओर सम्बन्धित घर में जाकर अवैध चिरान को जप्त किया गया और वन प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।