? जिला संवाददाता कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद
भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन शिक्षा दिवस ज्ञान पर्व पावन अवसर पर आयोजित भव्य समारोह धमतरी में सम्पन्न हुआ मुख्य अतिथि जगन्नाथ बघेल अध्यक्षता सुशीला देवी वाल्मीकि एवम् संचालक आर बंजारे की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ प्रांत से 45 विभिन्न क्षेत्र में उललेखनीय कार्य करने वाले महानुभावों को मनाद उपाधि से सम्मानित किया गया जिसमें गरियाबंद जिले से शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं तकनीकी के माध्यम से शिक्षा के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कमल किशोर ताम्रकार अवतार सिन्हा एवम् धर्मेन्द्र कुमार चेलक को मौलाना अब्दुल कलाम शिक्षा रत्न अवार्ड 2021 से अलंकृत किया गया तथा साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए श्री पंकज मांझी एवम् भुवेद्र कुमार बघेल को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर गौरव अवार्ड 2021 मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।
इनके सम्मानित होने से अंचल में गौरवान्वित अनुभव करते हुए टीकम सिन्हा सी ए सी मुड़ा गांव, मुन्ना लाल देवदास,के पी बघेल, देवशरण साहू, वरुण चक्रधारी विनोद गोयल,गौरी शंकर कश्यप, उमेश श्रीवास, भागीरथी नागेश, संतोष पटेल कमलेश मांझी विजय सिन्हा ,मधुरिमा पांडेय,आदि ने बधाई एवम् शुभामनाएं दी।