? जिला संवाददाता तेनसिंह मरकाम गरियाबंद
देवभोग ब्लॉक के ग्राम गोहरापदर में एनएसयूआई कार्य कार्यकर्ता गोहरापदर उपार्जन केंद्र पहुंच कर एक पेली धान इकट्ठा कर दिल्ली में बैठे किसानो की हक की लड़ाई सहयोग की अपील किया गया। एनएसयूआई के अध्यक्ष महेश कुमार नागेश के नेतृत्व से एनएसयूआई के कार्यकर्ता एक पेली धान एवं ₹1 पैसा एकत्रित करते हुए दिल्ली में बैठे हैं किसानों के सहयोग की अपील की एवं इसमें एनएसयूआई के महासचिव युवराज मांझी उपाध्यक्ष प्रेम नायक जिला संयोजक छाया संत बीसी एवं पंकज बीसी एनएसयू कार्यकर्ता प्रेम नागेश लोकनाथ जन्मेजय नागेश तिरान नायक गोविंद दुर्गा प्रेमचंद ठाकुर आदि उपस्थित थे।