देवरीबंगला। जय मां शीतला व्यापारी संघ देवरी मारी पसंद के व्यापारियों ने संघ का गठन किया संघ का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को सांसद मोहन मंडावी के मुख्य अतिथि तथा संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सांसद ने कहा कि भेदभाव रहित व्यापारियों का संगठन बने हम अपनी रीति नीति को संभाल कर रखें छत्तीसगढ़ में लोक संस्कृति जैसी मिठास कहीं नहीं है माता पिता की सेवा करें विकास के क्षेत्र में हम एक होकर कार्य करेंगे हमें रामराज्य लाना है राम राज्य में कोई तकलीफ नहीं थी हमें छल कपट का त्याग कर नंबर होकर बात करें कार्यक्रम के अध्यक्ष संसदीय सचिव ने कहा कि दुनिया में हम आए हैं कुछ लेकर नहीं जाएंगे व्यक्ति को कभी घमंड नहीं करना चाहिए हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाएं छत्तीसगढ़ की स्वाभिमान संस्कार और सम्मान को बचा कर रखना है आधुनिकता की दौड़ में अपनी संस्कृति और संस्कार बचाने संघर्ष करना होगा शपथ ग्रहण समारोह को समाजसेवी राम शिरोमणि तिवारी सरपंच अमरलाल तथा सरपंच संघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिन्हा ने भी संबोधित किया इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष पोषण बंनपेला, जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे, कोदूराम दिल्लीवार, दिनेश्वर बघेल, केशव शर्मा, राधेश्याम देवांगन, माया चंद्राकर, संदीप लोढा,पुष्पलता बघेल, अशोक देवांगन सहित देवरीबंगला, नाहदा, फरदफोङ, पसौद, रीवागहन, भंडेरा, सुरसुली, खपराभाट के सरपंच, बड़ी संख्या में व्यापारी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे ।