लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद । जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बारुका ग्रामपंचायत के आश्रित ग्राम गाहन्दर में आज गरियाबंद के कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर और वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल पहुचे, जहां तक पहुचने के लिए कलेक्टर क्षीरसागर और वनमण्डलाधिकारी अग्रवाल को 5 किलोमीटर का सफर पैदल चलकर करना पड़ा। वहां पहुचकर उस गाँव के मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और ग्राम में ब्याप्त असुविधा और अन्य समस्याओं को अति शीघ्र दूर करने की बात कहे। साथ ही इस दुर्गम पहाड़ी के बीच बसे गाँव तक पहुचे जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को देखकर ग्रामवासी गदगद हो गये। वही ग्राम के विकास के लिए जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ग्रामीणो को आश्वस्त किया गया। वही सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव के द्वारा बीहड़ में पहुचे अधिकारियों का आभार ब्यक्त किया गया।