शहीद पार्क का होगा लोकार्पण, शहीद भगत सिंह की 25 फीट की गन मेटल प्रतिमा का अनावरण करेंगे मुख्यमंत्री, लाइट एंड साउंड शो का होगा आयोजन

ऐतिहासिक होगा आज का दिन, नगरीय निकायों में वृहत अधोसंरचनाएं होंगी मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित

भिलाई, रिसाली एवं जामुल नगरीय निकायों में बुनियादी सुविधाओं और सौंदर्यीकरण के कार्यों का होगा आगाज, सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के हितग्राहियों को भी मिलेगा लाभ

दुर्ग। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आधारित युवा दिवस दुर्ग जिले के नगरीय निकायों के लिए बेहद खास होने जा रहा है। इस दिन भिलाई में सेक्टर पांच में 25 फीट ऊंची सरदार भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों से होगा। गन मेटल से बनी यह भव्य प्रतिमा देश में सरदार भगत सिंह की सबसे ऊंची प्रतिमा है। रिसाली और भिलाई में अमृत मिशन की योजनाओं का आगाज होगा। इन योजनाओं के माध्यम से हजारों हितग्राहियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस मौके पर रिसाली नगर निगम के कार्यालय का भी शुभारंभ होने जा रहा है। रिसाली निगम में इस मौके पर मुख्यमंत्री 12 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं एक करोड़ 59 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। जामुल में महाविद्यालय की माँग लंबे समय से नागरिकगण कर रहे थे। मुख्यमंत्री के हाथों इसका भूमिपूजन भी होगा। साथ ही फिल्टर प्लांट का लोकार्पण भी किया जाएगा। गौतम नगर में अमृत मिशन योजना के फेस का लोकार्पण भी करेंगे। 66 एमएलडी प्लांट के माध्यम से बड़ी आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

भव्य होगा समारोह- शहीद पार्क और सरदार भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम भव्य होगा। इस ऐतिहासिक अवसर के लिए खास तैयारियां प्रशासन द्वारा की गई है। शहीद पार्क की गरिमा के मुताबिक अनावरण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। इस अवसर पर सरदार भगत सिंह के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो भी किया जाएगा। यह शो लेजर के माध्यम से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह लाइट एंड साउंड शो दिल्ली में लाल किले में होने वाले लाइट एंड साउंड शो की तर्ज पर तैयार किया गया है। सरदार भगत सिंह की धरोहर अगली पीढ़ी तक हस्तांतरित करने में यह शो महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

सेक्टर वन में गार्डन का लोकार्पण और प्रदर्शनी- भिलाई में सेक्टर वन में गार्डन का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। इसके साथ ही वे इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। प्रदर्शनी में भिलाई निगम में हुए महत्वपूर्ण विकास कार्यों की झांकी दिखाई गई है।

कला मंदिर में हितग्राहियों को पट्टा वितरण- मुख्यमंत्री इस अवसर पर कला मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को पट्टा वितरण भी करेंगे। राजीव गाँधी आश्रय योजना एवं मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण योजना के हितग्राहियों को इस अवसर पर पट्टा वितरण मुख्यमंत्री करेंगे। उल्लेखनीय है कि इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश भर में लाखों हितग्राहियों का भूस्वामी होने का सपना पूरा हुआ है।

रिसाली में भी हितग्राहियों को करेंगे पट्टा वितरण- रिसाली निगम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हितग्राहियों को पट्टा वितरित करेंगे। रिसाली में एक करोड़ सात लाख रुपए की लागत से बने मांगलिक भवन का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेंगे। अमृत मिशन की योजनाओं का लोकार्पण भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *