दुर्ग ----जिला दिव्यांग संघ के तत्वावधान में नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह का आयोजन वृद्धा आश्रम पुलगांव दुर्ग में मुख्य अतिथि शालिनी रिवेन्द्र यादव व अध्यक्षता - डाॅ.शिवनारायण देवांगन"आस" के उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शालिनी रिवेन्द्र यादव अध्यक्ष- जिला पंचायत दुर्ग, अध्यक्षता- डाॅ.शिवनारायण देवांगन "आस"- संरक्षक दुर्ग जिला दिव्यांग संघ,विशेष अतिथि- संजय साहू- पत्रकार अंडा, राजेन्द्र साहू- पत्रकार अंडा श्रद्धा पुरेन्द्र साहू- संयोजक नई पहल फाउंडेशन, शांता शर्मा "छत्तीसगढ़िया" अध्यक्ष-रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देश्यीय संस्था उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद सरस्वती वंदना धनेश्वरी वर्मा संयुक्त सचिव दुर्ग जिला दिव्यांग संघ ने प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात स्वागत उदबोधन प्रमोद जैन-संयोजक दुर्ग जिला दिव्यांग संघ ने प्रस्तुत करते हुए संघ के विषय पर बात रखी ।
तत्पश्चात संरक्षक डॉ.शिवनारायण देवांगन "आस" ने सभी को शपथ दिलाई जिसमें जिला पदाधिकारी अध्यक्ष- विनोद सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष- रामेश्वर मिर्झा, कल्याणी बेलचंदन,संयुक्त सचिव- धनेश्वरी वर्मा, सहसचिव- रविन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष - भूषण टांडी,कार्य कारणी सदस्य - चन्द्रमणी मेश्राम, खेमन देवांगन, जगदीप सिग, लक्ष्मी सोनकर तथा भिलाई मंडल अध्यक्ष- नंदकुमार देवांगन उपाध्यक्ष- भूषण राव सचिव- दिनेश देवांगन, सहसचिव -चन्द्रप्रकाश माथुर,कोषाध्यक्ष-अनुज कुमार ने शपथ लिया ।
तत्पश्चात अध्यक्षीय उदबोधन-विनोद सिंह राजपूत-अध्यक्ष दुर्ग जिला दिव्यांग संघ ने व सचिव प्रतिवेदन- कल्याणी बेलचंदन -सचिव दुर्ग जिला दिव्यांग संघ ने प्रस्तुत किए।
विशेष अतिथि- संजय साहू,राजेन्द्र साहू, श्रद्धा साहू व शांता साहू ने उदबोधन मे कहा दिव्यांग किसी से कम नही है उनके लिए सदा तत्पर रहेगे व सभी पदाधिकारियों को बधाई।
मुख्य अतिथि उदबोधन शालिनी रिवेन्द्र यादव ने कहा कि दिव्यांग के अधिकार के लिए जब से जिला पंचायत अध्यक्ष बनी हूॅ तब से प्रयासरत हूॅ मै आप लोग के हर सुख-दुख मे साथ हूँ जब भी जरूरत पड़े आप जरूर अवगत कीजिए ।
कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे डॉ.शिवनारायण देवांगन"आस संरक्षक ने दिव्यांगो के अधिकार व समस्या को दूर करने सतत प्रयासरत रहने की बात कहा ।
कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चंद्र चेलक ,आभार प्रदर्शन-लक्ष्मीकांत शिर्के व समापन भाषण-नम्मू देवांगन ने किया ।
इस अवसर चुम्मन राजपूत, रानी साहू, सुशीला डहरे,अनीता बंजारे, घनश्याम देवांगन, राकेश कुमार, नोहर दास बंजारे, बीरेन्द्र कुमार, लेम कुमार, उमेश, दीनदयाल भारती,लाला,ललिता, चमकदार प्रसाद रेखा ठाकुर, शोभा रानी, सविता,उमेश, रविन्द्र बंछोर,नीतू बंछोर, शशि दुबे,कृष्णा राव सहित कई लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए ।