मैनपुर: ग्राम पंचायत मोहदा में नया ट्रांसफार्मर लगने पर ग्रामीणों में हर्ष ब्लॉक कांग्रेश अध्यक्ष यशवंत यादव का जताया आभार

? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

ग्राम पंचायत मोहदा के आश्रित तूपेगा मे 2 वर्ष से खम्बे एवं तार गड़कर तैयार था लेकिन विधुत विभाग के सुस्त रवैया से ट्रांसफार्मर नहीं लगा था। जिसके जानकारी तूपेंगावासियो ने मिलकर – युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गरियाबंद-यशवंत कुमार यादव को अवगत कराए जिसके बाद तुरंत युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गरियाबंद-यशवंत कुमार यादव,ग्राम पंचायत मोहदा के सरपंच- महेन्द्र सिंह नागेश, एवं पंच + युवा ग्राम अध्यक्ष मोहदा नुतन मरकाम, युवा ग्राम सचिव उमेश यादव, युवा ग्राम अध्यक्ष धवलपुर चुन्नु यादव सभी लोग दिनांक 07/01/2021 को विधुत विभाग गरियाबंद पहुंचे जिसके बाद आनन-फानन में तुरंत , आईजी को जिलाधिकारी निर्देश दिए जिसके बाद दिनांक 09/01/2021 को नया ट्रांसफार्मर लग गया जिससे पुरा ग्रामवासियों में खुशी की लहर है और ग्रामवासियों ने इसके लिए युवा कांग्रेस ग्रुप को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *