देवरीबंगला / ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में संसदीय सचिव एवं विधायक 10 जनवरी को सिंगारपुर में उपस्थित होंगे। पूर्व सरपंच विक्रम देशमुख ने बताया कि संसदीय सचिव एवं विधायक कुंवरसिंह निषाद 10 जनवरी को ग्राम पंचायत सिंगारपुर द्वारा आयोजित पूर्व सैनिक सम्मान, कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन, निषाद समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण तथा स्नेह सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर करेगी। विशेष अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, जिला पंचायत सदस्य संध्या भारद्वाज, जनपद उपाध्यक्ष पोषण बनपेला, पूर्व अध्यक्ष जीवन कश्यप तथा सरपंच शोभा देशमुख होंगे।