सिरसा में निर्माणाधीन अंडर ब्रिज के निर्माण का काम तेज होने के साथ रेलवे से संबंधित कई समस्याओं का होगा हल, सांसद विजय बघेल के पत्र पर महाप्रबंधक ने दिया आश्वासन

भिलाई । इस क्षेत्र में रेलवे से संबंधित कई समस्याओं का अब निराकरण होने जा रहा है। सिरसा भिलाई 3 में निर्माणाधीन अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी आएगी। भिलाई 3 रेलवे स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेन रुकने लगेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक को सांसद विजय बघेल की ओर से इस संबंध में पत्र दिया गया है जिसमें उन्होंने उक्त मुद्दों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करने का की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में दुर्ग जिले में रेलवे से संबंधित कई समस्याएं व्याप्त है। जिले में दुर्ग जंक्शन के साथ कई छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन हैं जिन पर सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। रेल पटरियों को पार करने आम जनता की सुविधा के लिए रेलवे अंडर ब्रिज और over bridge बनाए गए हैं लेकिन इनमें से कई ऐसे हो गए है जो कि उपयोग के लायक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *