श्री सकल गुजराती समाज दुर्ग द्वारा 10 जनवरी को पतंग उत्सव का आयोजन

भिलाई। श्री सकल गुजराती समाज, दुर्ग द्वारा रविवार 10 जनवरी को पतंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में समिति के अध्यक्ष राजनीभाई दवे ने बताया कि सेक्टर 7 बीएसपी स्कूल ग्राउंड में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रंगारंग पतंगोत्सव में रंगबिरंगे पतंगों के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों की महक भी होगी। गुजरात में जब सूर्य उत्तरायण में धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है इसे गुजरात में अत्यधिक शुभ दिन माना जाता है। पूरे गुजरात में इस दिन आसमान में पतंगों की रंग बिरंगी छठा दिखाई देती है। यह केवल गुजरात में ही नही जहां-जहां गुजराती समाज के लोग है वहां-वहां भी पतंगोत्सव मनाया जाता है। जिस तरह छत्तीसगढ़ की संस्कृति में नवरात्रि पर्व की धूम रहती है ऐसे ही गुजरात में भी पतंग उत्सव पर सांस्कृतिक छटा दिखाई देती है। छग में भी गुजराती समाज द्वारा बड़े ही आकर्षक ढ़़ंग से पतंगोत्सव मनाना जारी है। भिलाई में भव्य रूप से मनाने का निश्चय किया गया है। इस अवसर पर दुर्ग भिलाई के गुजराती समाज द्वारा फेस्टिव फुड की भी व्यवस्था की गई है जिसमें गाठिया, ढोकला, फाफड़ा एवं उधिया की सब्जी का डिस आकर्षण का केन्द्र होगा। इसके अतिरिक्त जलेबी, कचौड़ी, समोसा भी स्टाल में उपलब्ध रहेगा। पतंगोत्सव में गुजरात एवं छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति का मिला जुला संगम दिखाई देखा। पतंगोत्सव मेें रायपुर, धमतरी, कांकेर, दल्लीराजहरा, बालोद के प्रतिभागी भाग लेंगे तथा विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत भी किए जाएंगे। पत्रकारवार्ता में रजेश राजा, एमके वड़े, दीपक पटेल, गिरिशभाई सावरिया, लक्ष्मी नारायण विश्वा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *