पाटन। दिल्ली में बैठे किसानों के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एक मुहिम चला रही है ₹1 पैसा एक पहेली धान देकर के बढ़ाएं किसान का मान इस कैंपेन के तहत दिल्ली में चल रहे कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का सहयोग करने के लिए एनएसयूआई द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ सहित दुर्ग जिले में एक अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत प्रदेश के किसानों को एनएसयूआई पाटन विधानसभा व जामगांव आर, के साथियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है, तहत तीसरे दिन के कार्यक्रम में निपानी में जाकर के एनएसयूआई जामगांव आर अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, पाटन विधानसभा NSUI अध्यक्ष आयुष टिकरिहा के संयुक्त नेतृत्व में NSUI के साथियों मांगा समर्थन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सम्मानित निर्वाचित अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर व क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं दुर्ग जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार साहू जी, युगल किशोर आडिल, एवं अन्य सभी प्रमुखता से NSUI के मांग समर्थन कर कहा कि केंद्र में बैठे NDA समर्थित मोदी सरकार के द्वारा बनाए गए, तीन काले कानून, कृषि बिल के 40 दिनों से विरोध में बैठे दिल्ली में किसानों के हक के प्रति व किसानों का मान बढ़ाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जामगांव आर द्वारा किसान भाइयों के समर्थन में व उनकी जायज मांग एमएसपी के रेट तय करने एवं तीनों किसान विरोधी बिल वापस लेने के समर्थन में मांग के समर्थन में हम सब यहां उपस्थित हुए हैं।
मुख्य रूप से जिला पंचायत दुर्ग के सम्मानित उपाध्यक्ष अशोक साहू जामगांव आर के नवनिर्वाचित प्रथम ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर, निपानी सेक्टर के प्रभारी दाऊ मुकेश ठाकुर, पूर्व प्रदेश सचिव एनएसयूआई कांग्रेस कार्यकर्ता युगल किशोर आडिल, एनएसयूआई पाटन के सलाहकार बाबा चंद्राकर, NSUI जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर निर्मलकर पाटन विधानसभा NSUI अध्यक्ष आयुष टिकारिहा, जामगांव आर NSUI अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, दिनेश चन्द्राकर, महाविद्यालय प्रभारी पोषण साहू, सौरव वर्मा, नेमीचंद साहू, ऋषभ चंद्राकर, वीरेंद्र रात्रे, सचिन बंजारे, रोमन बंजारे, हितेश बंजारे, प्रेम लाल साहू, नवल साहू, युवा कांग्रेस के साथी जॉन अध्यक्ष कुंदन सिन्हा, संतोष देवांगन डेविड चंद्राकर चेतन चंदन हीरा साहू, सहित सभी लोग उपस्थित रहे।
आज ग्रामीण निपानी में कुल 24 किसानों के साथ मिली एनएसयूआई की टीम इसमें मुख्य रूप से किसान केसर बाई, मुकेश कुमार, सोनिया, गोसू राम, कुमावत, मीना कुमार, शशि भूषण, तुकाराम, दर्शन, सत्रोहन, विश्राम, गोवर्धन, सुखीराम, राम धनवा, रुकमणी बाई, पुरानी, पवन कुमार, लक्ष्मीबाई, महेंद्र कुमार, देवराज, थान सिंह, नरोत्तम, अश्वनी कुमार, केवरा बाई, पूसाराम, कुंती बाई, कमलेश, दानू राम, साथ ही इस अवसर पर किसान भाई, व ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ता गण प्रमुख रूप उपस्थित रहे।