पंचायत सचिवों ने भीख मांग कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया…भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों ने दिया समर्थन

पाटन।शासन के पंचायत विभाग के सचिव विगत 26 दिसम्बर से पंचायत सचिवों को शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत है। सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार के आश्वाशन नही मिलने पर 26 जनवरी तक आन्दोलन की रूपरेखा तैयार कर लिया है इस तारतम्य में इसी तारतम्य में 7 जनवरी को सरकार को सद्बुद्धि देने हवन किया गया। 8 जनवरी को पंडाल के आसपास भीख मांग कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया आज 8 जनवरी को संघ के वरिष्ठ सलाहकार तेजनारायण शर्मा,धमधा ब्लाक अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर,जिला प्रवक्ता दिलीप दिल्लीवार, सुलेश्वर प्रसाद साहू पाटन के जनपद पंचायत कार्यालय के सामने धरना स्थल में पहुंच कर अपने साथियों का सम्बल बढ़ाया। मंच संचालन मानसिंह नाविक एव महेंद्र साहू ने किया।
जनपद सदस्यों ने दिया समर्थन

जनपद सदस्य उत्तरा सोनवानी, घनश्याम कौशिक, खिलेंद्र मार्कण्डेय,रवि सिन्हा,,निर्मला वर्मा,रेवती दयानन्द सोनकर, जय वर्मा ने पंचायत सचिव संघ एव रोजगार सहायकों के मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि विकास के ढिंढोरा पीटने वाले कांग्रेस की सरकार उन कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने में कोताही बरत रही है जबकि ग्राम पंचायत के सचिव एव रोजगार सहायक ही पंचायत की रीढ़ है सभी आवश्यक कार्य बन्द है। लोग भटक रहे है। आज के धरना में दुर्ग जिला अध्यक्ष महेंद्र साहू,गिरधर वर्मा,विनोद साहू,दसमत सोनवानी,प्रवीण शर्मा,द्वारिका साहू,गौरी वर्मा,सनत साहू रोजगार सहायक संघ क्रांति साहू,ललिता वर्मा,धर्मेंद्र सिन्हा एव चोवाराम नेताम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *