प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है

कांकेर। भाजपा कार्यलय कमल सदन कांकेर में आज भाजपा पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक जिला संगठन प्रभारी निरंजन सिन्हा, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, सांसद मोहन मण्डावी की उपस्थिति तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया की अध्यक्षता में आहूत की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी निरंजन सिन्हा ने कहा कि यह बैठक प्रदेश सरकार के खिलाफ आगामी विधानसभा और जिला स्तरीय प्रदर्शन की तैयारी हेतु आहूत की गई है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है । किसानों से वादा कर सत्ता में आई भुपेश सरकार अब किसानों से दगा कर रही है । किसानों से दगाबाजी के खिलाफ भाजपा पूरे प्रदेश में सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करेगी । सिन्हा ने कहा कि सरकार किसानों से धान खरीदी में फेल हो चुकी है । पहले रकबा की कटौती करके किसान विरोधी कृत्य इस सरकार ने किया अब बारदाने की कमी से कई केंद्रों में किसानों से धान खरीदी ही नही हो पा रही है । प्रदेश सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने लाने के लिये भाजपा आगामी 13 और 22 जनवरी को किसानों के साथ भुपेश सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करेगी । इस सरकार को हर हाल में किसानों से किया वादा निभाना होगा ।
लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी ने भी सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में किसानों की ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति की बात कही ।
जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने सरकार के किसान विरोधी चेहरा को सामने लाने सभी मण्डल अध्यक्षो से बूथ स्तर तक बैठके कर किसानों तक अपनी बात पहुंचाने की बात कही ।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री बृजेश चौहान ने व आभार प्रदर्शन दिलीप जायसवाल ने किया ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा, सुमित्रा मारकोले, ब्रम्हानंद नेताम, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष हलधर साहू, महेश जैन, राजीव लोचन सिंह, गौतम उइके, तारा ठाकुर, मीरा सलाम , निर्मला नेताम,महेंद्र ठाकुर, देवेंद्र भाऊ, हीरा मरकाम, सुषमा गंजीर, अनूप राठौर, राजा देवनानी, निपेन्द्र पटेल, टेकेश्वर जैन, प्रितपाल सिंग, विजय कुमार मण्डावी, परमेश्वर जैन, आशा राम नेताम, प्रकाश जोतवानी, राधे लाल नाग सहित भाजपा के जिला, प्रदेश, मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *