गरियाबंद। पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन-पूजन कर आहुतियां अर्पित की। मांग को लेकर आयोजित हवन, पूजन में ब्लाक के पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए और भगवान से सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
गौरतलब हो कि पंचायत सचिव संघ अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर पिछले 26 दिसंबर और रोजगार सहायक संघ 30 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सचिव संघ अध्यक्ष अनुज ठाकुर और होरीलाल शर्मा, दिलीप खरे ने बताया कि आंदोलन का आज तेंरहवा दिन है, लेकिन सरकार और प्रशासन ने उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया है। पंचायत सचिव व रोजगार सहायक संघ ने धरने पर बैठकर नारेबाजी से काम नहीं बनता देख, प्रदर्शन की नई तरकीब सोंची और गुरूवार को धरनास्थल़ पर विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ हवन, पूजन करते हुए भगवान से कामना की, कि सरकार को उनकी मांग पूरी करने के लिए सदबुद्धि प्रदान करें।