छात्रावास में छात्रों ने मिलकर एक छात्र की लाठी डंडे से कर दी पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

धरमजयगढ़. धरमजयगढ़ के प्री-मैट्रीक आदिवासी बालक छात्रावास पखनाकोट में रहकर कक्षा आठवीं की पढ़ाई करने वाला गोविंदा कुर्रे नामक बालक के साथ छात्रावास के ही कुछ छात्रों ने किसी बात को लेकर विवाद होने पर लाठी तथा डण्डे से बुरी तरह मारपीट कर दिये थे।घायल छात्र का इलाज पत्थलगांव अस्पताल में चल रहा था। वहीं उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो परिजनों द्वारा कापू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। कापू पुलिस जांच में जुट गई है। गौरतलब हो कि पखनाकोट छात्रावास हमेशा ही अव्यवस्था को लेकर सुर्खियों में रहता है।विकासखण्ड के छात्रावासों का इतना बूरा हाल है कि इसकी सुुध लेने वाला कोई अधिकारी नहीं है छात्रावास अधीक्षक श्री करम साय छात्रावास में नहीं रहते हैं। पखनाकोट छात्रावास के अव्यवस्था को लेकर मीडिया में पहले भी समाचार प्रकाशित हो चुका है की ,छात्रावास अधीक्षक छात्रावास में नहीं रहते हैं कभी भी कोई अनहोनी घटना हो सकता है और आज इस छात्रावास में किसी बात को लेकर बच्चों में झगड़ा हो गया और एक छात्र की जान चली गई। अगर अधीक्षक छात्रावास में निवास करते तो शायद ऐसी घटना नहीं घटती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *