पाटन. विकासखंड पाटन के ग्राम पतोरा में पूर्व सरपंच अश्विनी साहू की पहल पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने दी स्वीकृति। पूर्व सरपंच अश्वनी साहू ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री से मुलाकात की और पतोरा हाईस्कूल की हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन कर आगामी शिक्षण सत्र से ग्यारहवीं की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूल शिक्षा मंत्री को निर्देश दिए। स्कूल शिक्षा मंत्री ने तत्काल पहल करते हुए अफसरों को निर्देश दिए। साय ने बताया कि स्कूल के उन्नयन व जरूरत की राशि का प्रावधान आगामी बजट में शामिल कर जल्द निर्माण शुरू कराया जाएगा। पूर्व सरपंच अश्विनी साहू ने हायर सेकेंडरी स्कूल की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह का आभार व्यक्त किया है।