? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी-अमलीपदर जिला-गरियाबंद(छःग) समस्त ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस,सेवा दल,अंसगठित कामगार सेना के समस्त सम्मानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अमलीपदर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ललिता यादव ने news24 कैरेट को बताया कि दिनांक 07/01/2021दिन गुरुवार को ग्राम अमलीपदर,बाजार चौक में हमारे ब्लॉक के नव नियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव का शपत ग्रहण एवं स्वागत कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष भावसिंग साहू,स्मृति नीरज सिंह ठाकुर (अध्यक्ष-जिलापंचायत गरियाबंद) विनोद तिवारी (संयुक्त महामंत्री प्रदेस कांग्रेस छःग) श्री जनक ध्रुव (महामंत्री,आदिवासी कांग्रेस छःग) उपस्थित रहेंगे। अतः इस कार्यक्रम में कोविड-19 का पालन करे व समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सम्मानीय पदाधिकारी गण एवं कार्यकता से निवेदन है कि अधिक से अधिक अपनी उपस्थिति प्रदान कर इस महती कार्यक्रम को सफल बनायें।
? न्यूज़ 24 कैरेट इनफॉर्मर अतुल ताम्रकार