राजस्व प्रकरणो का त्वरित निराकरण करे कलेक्टर ने ली पटवारियो की बैठक

बेमेतरा. कलेक्टर  शिव अनंत तायल ने आज जिले के सभी 5 तहसील के पटवारियो की संयुक्त बैठक लेकर राजस्व विभाग के काम-काज की समीक्षा की। राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्रो का नियमित भ्रमण करे, अधिकारियो के संबंध आम जनता ग्रामीण व किसानो से जुड़ा होता है इसलिए सभी अधिकारी और मैदानी कर्मचारी मुस्तैदी से ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण करते हुए आम जनता की समस्याओ से रू-ब-रू होकर त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करे। जिला पंचायत सभाकक्ष मे आयोजित बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा, बेरला-दुर्गेश वर्मा, खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र कुमार मिश्रा , तहसीलदार श्री अजय कुमार चंद्रवंशी, नायब तहसीलदार श्री राजकुमार मरावी, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने ़ित्रस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन जिले में निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो को बधाई दी। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में राजस्व अमला जिसमें पटवारियो की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
कलेक्टर ने पटवारियो से सीमांकन, बटांकन, नामांतरण एवं फौती दर्ज करना जैसे कार्यो को समय पर संपादित करने के निर्देश दिये। जिलाधीश ने भूईयां साॅफ्टवेयर के अंतर्गत आॅनलाईन एन्ट्री के संबंध मंे जानकारी ली। श्री तायल ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के दौरान किसानो को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। लघु एवं सीमांत किसानो को प्राथमिकता दे। शासन के निर्देशानुसार धान उपार्जन कार्य 15 फरवरी 2020 तक चलेगा। सभी पटवारी टोकन का सत्यापन करे। 10 फरवरी से 15 फरवरी के बीच कोचिया एवं बिचैलिया के द्वारा अवैध रूप से धान खपाने की कोशिस करेगें इस पर विशेष सतर्कता बरती जाये। राजस्व विभाग के मैदानी अमले को और अधिक मुस्तैद रहकर कार्य करना होगा। कलेक्टर ने कहा की दो से अधिक बार धान बेचने वाले किसानो के टोकन का सत्यापन ठीक से करे। इस कार्य में किसानो को किसी तरह की परेशानी ना हो। किसान पंजीयन एवं गिरदावरी रिकार्ड की क्रास चेकिंग भी की जावेगी। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध मे जानकारी ली। उन्होने इसका लाभ जरूरतमंद किसानो को दिये जाने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *