पाटन.पाटन के इतिहास में अब तक के चुनाव में अनेक उतार चढ़ाव देखे होगे लेकिन पहली बार एक तेईस वर्षीय बबलू खिलेश मारकंडे ने पाटन जनपद में सबसे कम उम्र में जनपद पहुँच कर नया इतिहास बना दिया है ।जिस उम्र में लोगों के पढने लिखने की होती है उस उम्र में तीन बड़े सेलूद पतोरा व चुनकट्टा गांवों के प्रतिनिधि के रुप में दो हजार के रिकार्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज कर लिया है । उनके जनपद के चार अन्य प्रत्याशीयो के मुकाबले आर्थिक परिस्थिति व अनुभव की कमी होने के बाद जीत दर्ज करना उनके मिलनसार व लोकप्रियता को दर्शाता है ।उम्र की कमी को आधार बनाकर चुनाव के समय दुष्प्रचार करने वाले को मतदाताओं व युवा टीम की जोश के आगे चारो खाने चित होना पड़ा । कल उनको पाटन जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से विजयी होने पर पाटन जनपद सीइओ मनीष साहू से जीत का प्रमाण पत्र लेने पर खुशी का ठिकाना न रहा ।इस अवसर पर महेश्वर बंछोर चंचल यादव कीर्तन देवाँगन संतोष साहू तामसेन मनोज देवाँगन नारायण मानिकपुरी राजू देवाँगन उपस्थित थे ।