शिकसा संगीत धारा में गायक-अर्शिल खान व नृत्यांगना हर्षा देवांगन ने रंग जमाई,,,

            दुर्ग --- शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के द्वारा शिक्षकों के गायन व नृत्य  प्रतिभा को पहचानने  व मंच प्रदान करने के लिए एक आन लाईन  कार्यक्रम शिकसा संगीत धारा मंगलवार को रात्रि आठ बजे  संयोजक -डॉ.शिवनारायण देवांगन "आस" के संयोजन मे आयोजन किया जा रहा है इसकी तीसरी कड़ी संगीतमय  माहौल में  बाल गायक-मो.अर्शिल खान व नृत्यांगना हर्षा देवांगन के कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ । 

           संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन "आस" ने बताया कि यह शिकसा संगीत धारा प्रत्येक सप्ताह एक शिक्षक व एक विद्यार्थी  जिसमें एक गायन व एक नृत्य के क्षेत्र से होते है का साक्षात्कार लेते हुए कार्यक्रम की प्रस्तुति की होती है । जो कारगार साबित हो रहा है।  

          कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रही किरणबाला वर्मा सेवा निवृत्त  प्राचार्य पाटन  ने कहा कि शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ का यह कार्यक्रम संगीत धारा शिक्षक व छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।

           तदोपरान्त कार्यक्रम प्रभारी संजय कुमार मैथिल द्वारा  संगीत धारा  का प्रारंभ किया जिसमे प्रतिभागी-इस सप्ताह के शख्सियत के रूप में मो.अर्शिल खान- (बाल गायिका) कक्षा 10वी एम.जी.एम.स्कूल से.06 भिलाई दुर्ग  एवं हर्षा देवांगन - (नृत्य ) व्याख्याता शास उ. मा. शाला टटेंगा डौडीलोहारा बालोद ने  अपना साक्षात्कार देकर गीतों व नृत्य की प्रस्तुति करके सभी का दिल जीत लिया और कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए 
                 कार्यक्रम का संचालन- संजय कुमार मैथिल-राष्ट्रपति पुरस्कार शिक्षक व आभार प्रर्दशन सलाहकार -विनोद कुमार सिंह ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *