रायपुर। प्रदेश पंचायत सचिव छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू एवं प्रदेश संगठन सचिव लखेश्वर यादव द्वारा पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ का अनिश्चित कालीन अपने मांगो को लेकर जारी हड़ताल जो विगत 26 दिसम्बर से पंचायत सचिवों का और रोजगार सहायकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल 30 दिसम्बर 2020 से लगातार चल रहा है । किंतु आज तारीख तक शासन द्वारा हमारी मांगो पर किसी प्रकार का विचार ,सकारात्मक पहल नही किये जाने के कारण हड़ताल को आगे बढ़ाते हुए आज से हड़ताल का रूप रेखा जारी किया गया है।
कार्यक्रम का रूप रेखा निम्नानुसार है
1:- 06 जनवरी 2021 को
त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित
जनप्रतिनिधियों जैसे सरपंच
संघ ,जनपद पंचायतअध्यक्ष, जिला
पंचायतअध्यक्ष से हड़ताल का
समर्थन प्राप्त करना
2- 07 जनवरी 2021 को
समस्त धरनास्थल में शासन /
प्रशासन को सद्बुद्धि हेतु पूजा
हवन/यज्ञ करना
3:- 08 जनवरी 2021 को
प्रत्येक धरनास्थल में भीख मांगकर
धन संग्रहण करना एवं छत्तीसगढ़
शासन को दान करना
4: – 09 जनवरी 2021 को
समस्त ब्लाक मुख्यालय में हल्ला
बोल कार्यक्रम के तहत थाली/
नगाड़ा/टीपा बजाकर हल्ला करना
5:- 11 जनवरी 2021 को
समस्त धरनास्थल में भैंस लाकर
उसके सामने बिन बजाना
6:- 12 जनवरी से 20-1-2021तक
समस्त धरनास्थल में क्रमिक भुख
हड़ताल प्रारंभ किया जाएगा
7:- दिनांक 21-1-21 से 24-1-21
प्रांत स्तर धरना बूढ़ातालाब रायपुर
में भूख हड़ताल करना
8:- दिनांक 25-1-2021 को
राजधानी रायपुर में परिवार सहित
धरनास्थल में जंगी रैली के माध्यम से
मुख्यमंत्री निवास का घेराव करना
9 :- दिनांक 26 -1-21 से समस्त
सचिवों द्वारा धरना प्रदर्शन राजधानी
रायपुर में किया जाना है ।