? जिला संवाददाता कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद
गरियाबंद।पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद टी आर कंवर के मार्गदर्शन में थाना राजिम के धारा 420,34 भादवि के मामले में 6 नवम्बर को प्रार्थी यशवंत साहू निवासी गोबरा नवापारा द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया, कि आरोपी घनश्याम दास मानिकपुरी व अन्य साथी के साथ प्राइवेट सेक्टर में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी से कुल 1,84,000 रुपए लेकर धोखाधड़ी करने के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
आरोपी को तलाश किया जा रहा था, इसी दौरान थाना प्रभारी प्रभारी व साइबर टीम द्वारा टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी घनश्याम दास मानिकपुरी पिता मोहन दास मानिकपुरी उम्र 25 साल साकीन सोनडोंगरी हाल चिल्हाटी सरकंडा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर को आज मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया विवेचना एवं आरोपी के गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल सहायक उप निरीक्षक छबील टांडेकर आरक्षक राकेश टंडन, आरक्षक तुलसी निषाद, आर सतीष यादव साइबर सेल का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी :-घनश्याम दास मानिकपुरी पिता मोहन दास मानिकपुरी उम्र 35 साल साकिन सोनडोंगरी हाल चिल्हाटी सरकंडा सरकंडा बिलासपुर है।