सर्दियों का मौसम शुरू होते ही त्वचा का निखार कम होने लगता है। ठंड में त्वचा रूखी, बेजान और मुरझाई हुई लगने लगती हैं। सिर्फ त्वचा ही नहीं बल्कि इस मौसम में होंठ भी रूखे-सूखे हो जाते हैं। ऐसे में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है क्योंकि त्वचा एक बार बेजान हो जाए तो उसे ठीन करना बहुत मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको कुछ विंटर केयर टिप्स देंगे, जिसे फॉलो करते रहने से आपको ये समस्याएं नहीं होगी।
साबुन का ना करें इस्तेमाल
सर्दियों में चेहरे पर कम से कम साबुन का इस्तेमाल करें क्योंकि इससे त्वचा की शुष्कता बढ़ जाती है। इसकी जगह पर आप माइल्ड फेशवॉश का यूज कर सकते हैं। इसके अलावा चेहरा धोने के बाद क्रीम या माइश्चराइजर लगाना ना भूलें।
गुनगुने पानी का यूज
मौसम चाहे कोई भी हो, लेकिन स्नान के लिए हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे त्वचा की रंगत बनी रहती हैं और सर्दी-जुकाम से भी बचे रहते हैं।
एंटी-रिंकल क्रीम
सर्दियों में रात को सोने से पहले एंटी-रिंकल क्रीम लगाना ना भूलें। इससे आप झुर्रियां, झाइयों जैसी समस्या से बचे रहेंगे।
नारियल तेल
सर्दियों में नहाने के बाद नारियल तेल से मसाज जरूर करें। इसके अलावा त्वचा की कोमलता और नमी को बरकरार रखने के लिए भी आप नारियल तेल लगा सकते हैं।
विटामिन ई युक्त क्रीम
त्वचा को हाइड्रेट और नमी युक्त बनाए रखने के लिए विटामिन ई क्रीम का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप विटामिन ई युक्त फूड्स को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
धूप लेना भी है जरूरी
सर्दियों की धूप सबसे ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है। ऐसे में आप 15-20 धूप में जरूर बैठें। इससे आपको विटामिन डी मिलेगा और त्वचा खिली-खिली रहेगी। मगर धूप में बैठने से सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं क्योंकि सूर्य की तेज किरणें त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं।
हाथों-पैरों की ना करें अनदेखी
सर्दियों में हाथ और एड़ियां ज्यादा ड्राई हो जाती हैं। अगर इनकी प्रॉपर साफ-सफाई न की जाए तो हाथों-पैरों की खूबसूरती छिन जाती है। ऐसे में इनकी सफाई डिटॉल मिले गुनगुने पानी से करें। फिर हाथों-पैरों पर मॉइस्चराइजर अप्लाई करें, ताकि त्वचा खुश्क ना हो। आप चाहे तो मेनीक्योर और पेडीक्योर का सहारा भी ले सकती हैं।