मैनपुर: युवा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता द्वारा फर्जी शिक्षाकर्मी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन एवं जनपद घेराव करने सौंपा ज्ञापन

? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

मैनपुर। जनपद पंचायत मैनपुर के द्वारा वर्ष 2005 से 2007 में की गई बहुचर्चित शिक्षाकर्मी वर्ग 03 फर्जी भर्ती का मामला अब एक बार फिर सामने आया है जहां फर्जी शिक्षाकर्मियों के खिलाफ युवा संघर्ष मोर्चा के द्वारा मैनपुर में उग्र धरना प्रदर्शन, पदयात्रा, जनपद का घेराव सहित क्रमिक भूख हड़ताल का आयोजन किया जायेगा। सोमवार को युवा संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव को एक ज्ञापन सौंपते हुए 18 जनवरी दिन सोमवार को उग्र धरना प्रदर्शन, आंदोलन, क्रमिक भूख हड़ताल करने की अनुमति मांगी है।
युवा संधर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप ने बताया कि जनपद पंचायत मैनपुर के माध्यम से वर्ष 2005 से 2007 के बीच शिक्षाकर्मी वर्ग 03 की भर्ती की गई है जिसमें जांच उपरान्त 129 शिक्षाकर्मियो के प्रमाण पत्र जैसे दिव्यांग, एनसीसी, स्काउट गाईड, अनुभव आदि प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये है जांच उपरान्त भी अब तक फर्जी शिक्षाकर्मियो को बर्खास्त नही किया गया है फर्जी दस्तावेज के आधार पर शिक्षाकर्मी आज भी नौकरी कर रहे है फर्जी शिक्षाकर्मियो को तत्काल बर्खास्त करने की मांग को लेकर युवा संघर्ष मोर्चा द्वारा 18 जनवरी दिन सोमवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे धरना प्रदर्शन कर जंगी रैली निकाल जनपद पंचायत मैनपुर कार्यालय का घेराव किया जायेगा पश्चात जनपद के सामने क्रमिक भूख हड़ताल का आयोजन किया जायेगा।
युवा संघर्ष मोर्चा के सदस्यो के साथ एसडीएम, तहसीलदार, मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवं थाना प्रभारी मैंनपुर को धरना प्रदर्शन हड़ताल की सूचना ज्ञापन देते हुए युवा संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप ने बताया कि गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत वर्ष 2005- 07 के बीच शिक्षाकर्मी भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे बडे पैमाने पर भष्ट्राचार करते हूए नियुक्ति की गई है इस मामले को लेकर समय पर क्षेत्र के जनता व शिक्षित बेरोजगारों द्वारा जांच की मांग किया जाता रहा है जिला स्तर पर 3 सदस्य जांच कमेटी गठन कर पुरे मामले की जांच किया गया जांच समिति के द्वारा दस्तावेज फर्जी पाये जाने के बाद भी फर्जी शिक्षाकर्मियों के विरूध्द कोई कार्यवाही नही किया गया है।
उन्होने बताया कि इन फर्जी शिक्षाकर्मियों को हटाने सैध्दांतिक तरीके से युवा संघर्ष मोर्चा जिला गरियाबंद के द्वारा दिनांक 18 जनवरी दिन सोमवार को सुबह 11 बजे झरियाबाहरा चैक में विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना पश्चात् कोविड 19 के समस्त निर्देशो का पालन कर पदयात्रा करते हुए जनपद पंचायत मैनपुर का घेराव व जनपद पंचायत के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान ज्ञापन सौपने वालो में बलीराम नेताम, नरेश कश्यप, रोहित सिन्हा सहित युवा संघर्ष मोर्चा व बेरोजगार संघ के युवा साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *