? जिला रिपोर्टर तेनसिंह मरकाम गरियाबंद
गरियाबंद/राजिम : क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलटुकरी नामक ग्राम में प्रस्तावित त्रिदिवसीय मारुति यज्ञ में आहुति देने जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू एवं जिला पंचायत सदस्य चंन्द्रशेखर साहू पहुंचे। रोहित साहू ने यज्ञ में आहुति देकर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की और विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यज्ञ से समाज में सुविचार फैलता है, और सभी लोगों से कहा की हम सब मे एकता बनाया रखना यज्ञ से सभी व्याधियों का नाश संभव है, क्योंकि यज्ञ के धुएं में ही वह शक्ति उपस्थित है जो आज वातावरण में व्याप्त जहर को समाप्त कर सकती है। आज तम्बाकू सेवन किए बिना भी लोगों को कैंसर और अनेक बीमारी हो रही हैं साथ ही साथ अपने वातावरण को स्वच्छ रखने का निवेदन किया ,क्योंकि आज वातावरण में जहर घुला हुआ है। इस जहर का निवारण यज्ञ ही है। यज्ञ से पर्यावरण की सुरक्षा संभव है। भगवान हनुमान जी को समर्पित इस यज्ञ में मुझे आप सबके सौजन्य से आहुति करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। प्रभु श्रीराम हम सबके आराध्य देव हैं लेकिन वे भी हनुमान जी के बिना अपूर्ण हैं। बजरंग बली भगवान से हमें, बलशाली और नारी अस्मिता की रक्षा करने की प्रेरणा मिलती है।पूरे रामायण काल के कई प्रसंगों का साक्षी हमारा छत्तीसगढ़ है और इन प्रसंगों में प्रभु श्रीराम के साथ उनके अनन्य भक्त हनुमानजी भी साथ रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य चंन्द्रशेखर साहू ने कहा कि जिस प्रकार भगवान हनुमान जी ने लक्ष्मण जी को शक्तिबाण लगने पर संजीवनी बूटी लाकर प्राणों की रक्षा की थी उसी प्रकार हमारे मन में भी सेवाभावना होनी चाहिए। हम सब पर प्रभु श्रीराम और हनुमान जी का आशीर्वाद बना रहे यही कामना करते हुए आपके समक्ष देवी देवताओं का आशीर्वाद लेने आया हूँ। इस अवसर पर जनपद सदस्य छबीला साहू,सरपंच भावनारामप्रकाश देवांगन पूर्व सरपंच पुराणिक साहू,समिति अध्यक्ष देवनाथ साहू,कोषाध्यक्ष हिच्छुराम हिरवानी,सचिव कौशल साहू,खेलन राम साहू,सावंत साहू,संतोष हिरवानी डेनिस साहू,अरुण हिरवानी,हरिश्चन्द्र साहू,गजाधर साहू,महेंद्र देवांगन एवं मंच संचालय तुकाराम तारक ,योगेश मिश्रा ,रूद्र राव , सभी ग्राम एवं क्षेत्र वासी उस कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
? news24 कैरेट इनफॉर्मर अतुल ताम्रकार