अमलीपदर साहू समाज के लोगों के द्वारा साहू चौपाल का हुआ गठन

? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

मैनपुर। विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीपदर के अंतर्गत झरिया साहू समाज के लोगों ने साहू चौपाल गठन किया जिसमें साहू समाज परिवार के सदस्यों ने सबसे पहले साहू समाज के उत्पत्ति देवी कर्मा माता के पूजा अर्चना माल्यार्पण कर माता कर्मा की आरती के साथ किया गया एवं कर्मा माता जी की जयकार साहू परिवार के सदस्यों के द्वारा लगाया गया जिसमें सर्वसम्मति से साहू चौपाल का गठन किया गया जिसमें पदाधिकारी का भी नियुक्ति किया गया जिसमें अध्यक्ष बंशी लाल साहू , उपाध्यक्ष डोमार साहू, कल्याण साहू, सचिव बंशीधर साहू, सहसचिव राजेश साहू, कोषाध्यक्ष पुरन साहू, मिडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता गौतम कुमार साहू,सह मिडिया प्रभारी महेन्द्र साहू, संरक्षक भुवेन साहू,भावेश साहू, मार्ग दर्शक श्री देवशरण साहू शिक्षक ,का नियुक्ति किया गया जिसमें साहू चौपाल के सदस्य नीलम साहू,भरत साहू, घनश्याम साहू, दीपक साहू,एदु साहू, धनेश्वर साहू,मसतोराम साहू,रोशन साहू, आदि साहू चौपाल के सदस्य युवा, एवं बुजुर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *