पाटन.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपना सरकार चुना। लोग सरपंच चुनने के लिए काफी उत्सुक नजर आए। पाटन विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण ग्रामों में से एक मर्रा पंचायत के लिए शुक्रवार को मत डाला गया। चूंकि मर्रा से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का विशेष लगाव है। सबका नजर मर्रा पंचायत चुनाव में टिकी हुई थी। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री बघेल अपनी प्रारंभिक शिक्षा मर्रा स्थित स्कूल से प्राप्त किये है और कुछ ही दिनों पहले मर्रा को कृषि महाविद्यालय की सौगात भी दिए है। ग्राम पंचायत मर्रा में कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखने वाले 21 वर्षीय पालेश्वर ठाकुर ने जीत का परचम लहराया है।
पालेश्वर ठाकुर 2016 में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण किया वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनराखन देशलहरे को 223 वोट के अंतर से पराजित किया । सरपंच पद के लिए मर्रा में कुल तीन प्रत्यासी चुनावी मैदान में थे। ताम्रध्वज वर्मा तीसरे पायदान में रहे उनको कुल 211 मत प्राप्त हुआ। विजयी प्रत्यासी पालेश्वर ठाकुर को कुल 662 मत प्राप्त हुआ वही मनराखन को कुल 439 मत प्राप्त हुवे । पालेश्वर ठाकुर ने पंचायत चुनाव में पहली बार अपने मत का प्रयोग किया साथ ही वे पहली बार सरपंच पद का प्रत्यासी था। पालेश्वर के जीत की चर्चा मर्रा ही नही बल्कि पूरे जिले में है । मुख्यमंत्री बघेल के विशेष गांव में से एक मर्रा में पालेश्वर ठाकुर का भारी मतों से जितना एक नया संदेश को जन्म देती है ।