पाटन.ग्राम तरीघाट मे राष्ट्रीय संत असंग देव साहेब की दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम मे संत साहेब ने मानव जीवन मे मैनेजमेंट और कला सीखने और उनके अनुकुल घर परिवार और समाज मे कार्य करते हुये जिये तो कभी कष्ट और कलह नही होगा साहेब ने कहा कि मंदिर को घर न बनाये बल्कि घर को मंदिर बनाकर रखे तो परमात्मा भी आपके पास रहेगा श्री संत ने कहा कि आपके पास जो भी कला है उसे विकसित करे चरित्र अच्छा होना चाहिए तभी आपकी सम्मान होगा बच्चो को संस्कारवान बनाये तो माता पिता के साथ सभी परिवार मे सुखी तो रहेगा ही साथ ही सम्पन्नता आयेगी। भगवान ने मनुष्य बनाकर भेजा है उसका सत्संग के माध्यम से जीये तो मानव जीवन सफल हो जायेगा उन्होने दो दिन तक लोगो को सत्संग प्रवचन के द्वारा जीवन जीने की कला के साथ कबीर साहेब की गुढ रहस्य को अच्छी तरह से समझाते हुए आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। आयोजन समिति मे दौलतराम सिन्हा तुकेश्वर साहू गजाधर सिन्हा यशवंत साहू शशीधर साहू अशोक साहू सहित ग्रामवासियों का सहयोग रहा संत मंडली का सम्मान भी गया।