ग्राम चंगोरी में हुआ क्रिकेट टूनामेंट का समापन बाशिंग इलेवन रही विजेता

पाटन ,,,,,ब्लॉक से लगे ग्राम चंगोरी भव्य टूर्नामेंट का आयोजन रखा गया था जिस का फाइनल मैच बाशिंग इलेवन और कसही के बीच खेला गया। जिसमें बाशिंग इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 82 रन बनाए। उसके बाद उसके बाद कसही इलेवन ने पीछा करते हुए केवल 48 रन ही बना पाई। किस प्रकार इस प्रकार बाशिंग इलेवन 35 रन से विजई रही। मैच के बाद मुख्य अतिथि के हाथों द्वारा विजई टीम के खिलाड़ियों को नगद 50,000 हजार और ट्रॉफी दिया गया और उपविजेता टीम को 30,000 हजार और ट्रॉफी मैच के मुख्य अतिथि श्री बृजमोहन (बंटी) गोयल द्वारा प्रदान किया गया। और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अगर भविष्य में इस प्रकार का आयोजन हुआ तो फिर खेल दिखाने का मौका खिलाड़ियों को मिलता रहेगा क्योंकि खेलों के द्वारा ही शारीरिक विकास और बौद्धिक विकास होता है इस प्रकार अतिथियों ने अपने भाषण के दौरान खिलाड़ियों और आयोजन कर्ताओं का हौसला अफजाई किया। इस दरमियान हर्षा लोकमनी चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य, जितेंद्र वर्मा स्थाई सचिव भाजपा,ग्राम प्रमुख श्री बोधन वर्मा, महेंद्र दाऊ,इस आयोजक के अध्यक्ष नारायण नायक।और इमर्जिंग क्रिकेट क्लब के सदस्य मुकेश कुर्रे, जितेंद्र वर्मा, समीर वर्मा, प्रकाश वर्मा, अमित वर्मा, जयंत वर्मा, हिमाचल सेन, मनीष विश्कर्मा, मनोज यदु, टोमेंद्र यदु, रमाकांत वर्मा, सुमीत वर्मा, और ग्रामीण उपस्थिति थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *