नेवई में सांसद विजय बघेल का किया गया नववर्षाभिनंदन, सैंकड़ों लोगों ने किया भाजपा प्रवेश

रिसाली। नगर निगम रिसाली के वार्ड क्रमांक 33 में आज नव वर्ष के आगमन पर सांसद विजय बघेल एवं भाजपा प्रवेश करने वाले युवा एवं महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस मौके पर रिसाली नगर निगम के वार्ड क्रमांक 33 एवं 34 के सैकड़ो लोगो ने भाजपा प्रवेश किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल अध्यक्षता पूर्व मंत्री श्रीमती रामशिला साहू विशेष अतिथि दुर्ग जिला भाजपा महामंत्री ललित चन्द्राकर,भिलाई जिला भाजपा महामंत्री,शंकर लाल देवांगन,सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह,पुरेन्द्र साहू सहित अन्य थे।

सांसद विजय बघेल ने नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि कहा आप सभी के सहयोग के कारण मैं आप सभी के बीच में हूं।भाजपा प्रवेश करने वाले सभी युवाओ एवं महिलाओं को कहा कि जब परिवार बढ़ता है तो निश्चित है कि घर मे खुशीया बढ़ती है। राज्य में कांग्रेस सरकार की 2 साल में ही छत्तीसगढ़ को बदहाल कर दिए है। गाँव गाँव गली मोहल्ले में शराब की नदियां बह रही है। हर जगह गुण्डागर्दी बढ़ गई है। राज्य की जनता 15 साल की भाजपा सरकार को याद कर रहे है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा लोगो को 2 साल में ही कर्ज में डुबो दिए है। सरकार गुंडा तत्वों को संरक्षण दे रही है। आने वाला कल एक बार फिर भाजपा की होगी अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाकर दिया था। उस भावना का सम्मान आने वाला समय मे होगा। 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण कई घरों में चूल्हा तक नही जल पा रहा था ऐसे समय मे हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों का सहयोग किया।

सैकड़ो लोगो ने किया भाजपा प्रवेश
सांसद विजय बघेल एवं भाजपा के रीति नीति से प्रभावित होकर वार्ड क्रमांक 33 एवं 34 के सैकड़ों महिला एवं युवाओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर विश्वास व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवेश किये भाजपा प्रवेश करने वाले सभी लोगों का सांसद श्री बघेल एवं पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने भाजपा का गमछा पहना कर स्वागत किया।मंच संचालन भागवत यदु ने किया आभार प्रदर्शन भूपेंद्र बेलचंदन ने किया।
मौके पर प्रमुख रूप निरंजन जैन, पुरेन्द्र साहू, मनीष यादव,सोनुराम सिंह,पप्पू चन्द्राकर,मोंगरा देशमुख,रामाधार रिगरी,रानु धनकर,विक्की चन्द्राकर,पिंटू देवदास,उर्वशी देवांगन,लोकेश साहू,हीरा देवी साहू,गीता साहू,आशा मोरे,जानकी साहू,ईश्वरी मोरे,तोखराम साहू,नरेश सोनबरसा,मुन्ना पांडेय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *