दुर्ग--- शिक्षक कला व साहित्य अकादमी दुर्ग जिला के तत्वावधान में नववर्ष 2021 के आगमन पर नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन "आस" के संयोजन में दिनांक 02 जनवरी को जे.आर.डी. शा. बहु. उ.मा.शाला दुर्ग में कोरोना काल के बाद पहला आफ लाईन(मंचीय) कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि- श्रीमती जागेश्वरी मेश्राम-छत्तीसगढ़ फिल्म अभिनेत्री, अध्यक्षता-डॉ. कल्पना द्विवेदी -प्राचार्य JRD शास.बहु.उ.मा.शाला दुर्ग ,विशेष अतिथि के रूप में अमृतांजली सिंह- प्राचार्य भोरमदेव महाविद्यालय पैरी बालोद, ज्योति चन्द्राकर -अध्यक्ष जन समर्पण एक प्रयास फाउंडेशन दुर्ग, वीणा दुबे - कौशलेन्द्र पटेल - प्रातांध्यक्ष शिकसा छत्तीसगढ व अरूण साहू जिलाध्यक्ष शिकसा बालोद उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सरस्वती वंदना- नंदनी देशमुख व राजगीत-आरिफ खान ने प्रस्तुत किए।
संयोजक- डाॅ.शिवनारायण देवांगन "आस" ने अकादमी के उद्देश्य को बताया । कार्यक्रम में अध्यक्षीय उदबोधन- चन्द्रकांत साहू, सचिव प्रतिवेदन -कु.रेखा शर्मा ने प्रस्तुत किया।
सभी अतिथियो ने भी उदबोधन् में शिक्षक कला व साहित्य अकादमी के कार्यो का तारीफ करते हुए बधाई दिया ।
इस अवसर पर दुर्ग जिला के सभी उपस्थित सदस्य ने सदस्य फार्म जमा किया , सभी नये सदस्य को सदस्यता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, आई कार्ड के लिए फार्म भरवाया तथा एक-दूसरे से परिचय करते हुए गीत,संगीत व नृत्य की प्रस्तुति हुई ।
कार्यक्रम में गीत- आरिफ खान, नृत्य- त्रिलोक चन्द्र चौधरी, गीत- कु.पूर्वा श्रीवास्तव , नृत्य- एनुका शार्वा, गीत- मो.आर्शील खान,गजल- अरूण साहू - गीत- कु.कृति बक्शी -बाल गायिका, गीत- विक्रम सिंह, नृत्य- कु. शाम्भवी यादव, नृत्य- दीपाली व वैशाली चौधरी, नृत्य-आभा ठाकुर , गीत-नरोत्तम कुमार साहू गीत-विरेन्द्र कुमार साहू ने प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम का संचालन-संजय मैथिल व आभार प्रर्दशन-कुलदीप सिंह वर्मा ने किया ।
इस अवसर पर संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन "आस", कौशलेन्द्र पटेल, चन्द्रकांत साहू, संगीता चन्द्राकर, विक्रम सिंह, कुलदीप वर्मा, रेखा शर्मा, नंदनी देशमुख, नीता त्रिपाठी, आरिफ खान, त्रिलोक चन्द्र चौधरी, राकेश हरमुख, परस राम साहू, प्रीति चन्द्र मल्लिका, प्रीति श्रीवास्तव,रचना बक्शी, प्रकाश चन्द्र चेलक, सरस्वती गिरीया, रूकमणी सोरी, सहदेव सोरी, नरोत्तम कुमार साहू, विरेन्द्र कुमार साहू, नीरज शर्मा, अशोक साहू, एनुका शार्वा, रेखा रानी मिश्रा,कामता प्रसाद साहू, योगेन्द्र कुमार साहू, दुर्गा देवांगन, दृष्टि देवांगन, होरीलाल चतुर्वेदी, रुखसार खान,राईया खान,पार्थ सिंह, रूद्रप्रताप सिंह, टी.आर.साहू, बी.एल.साहू सहित कई सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिये।
डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस”
संयोजक-शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़