महिला सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा ‘ये मेरी करनी का फल..

बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश – महिला सब इंस्पेक्टर ने नए साल के पहले दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला सब इंस्पेक्टर ने छोड़े आत्महत्या के नोट में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की फोटोग्राफी कराई। वहीं, घटनास्थल पर पहुंची फरेंसिक टीम ने नमूने लेकर जांच के लिए जमा किए।
पुलिस ने महिला सब-इंस्पेक्टर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, अनूपशहर कोतवाली में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर कस्बे में एक मकान में किराए पर रहती थी। उन्होंने गुरुवार देर रात चुनरी के फंदे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ये करीब सात बजे ड्यूटी से लौटी थी, लेकिन रात करीब 9 बजे तक जब महिला दरोगा खाना खाने के लिए कमरे से बाहर नहीं निकली
बंद था कमरे का दरवाजा
उसके बाद मकान मालिक कमरे पर खाने के लिए पूछने गए तो हैरान रह गए। कमरे का दरवाजा बंद था। मकान मालिक ने खिड़की से अंदर झांका तो महिला दरोगा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने पर पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने घटनास्थल की वीडियो और फोटोग्राफी कराई। वहीं, पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। खुदकुशी नोट लिखा था, ‘ये मेरी करनी का फल है। 2015 में हुई थी पुलिस में भर्ती महिला सब इंस्पेक्टरमूल रूप से शामली जनपद की रहने वाली थी। साल 2015 में यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुई थीं। फिलहाल वह अनूपशहर कोतवाली में तैनात थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *