दुर्ग। नये साल की स्वागत लोगों ने अपने अपने ढंग से की मगर पर्यावरण हितवा संगवारी व उनके सहयोगियों ने नये साल की शुरुआत पौधरोपण की प्रेणादायी एवं पुनीत कार्यों के साथ पर्यावरण संरक्षण की संकल्प लेकर की ।नववर्ष पर आज शान्ति विद्या निकेतन स्कूल में स्कूल संचालक दुर्गेश साहू ,लक्ष्मी साहू, सुधा गढ़े, चुनेश्वरी साहू,शशि यादव व स्टाफ द्वारा 6 पाम,सिरसा भाठा हितवा संगवारी के प्रमुख शरद यादव व संस्था के सदस्य पप्पू चंद्राकर ,चाँदनी यादव ,डोमन यादव, सेवक वर्मा, टूमन यादव, राजू यादव, अंकुर निषाद,बड़कू यादव ,नागेश्वर यादव द्वारा सिरसा भाठा मातर ठौर मैदान के पास 4 पाम एवं डुंडेरा उद्यान में 1 पौधे रोपित किये गए इस दौरान हितवा संगवारी के संयोजक रोमशंकर यादव, कन्हैया सपहा,कोमल सेन ,हिमशिखा यादव सहित अनेक लोग मौजूद थे।