पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम औरी भाठागांव में समस्त देवी देवता एवं जयस्तंभ, शीतला माता,सहाड़ा देव,कृष्णा भगवान,गौरी गौरा,हनुमान मंदिर,शिव मंदिर,ठाकुर देव,सरस्वती मंदिर,गायत्री मंदिर में 51 श्रीफल तोड़कर ग्राम सहित पूरे विधानसभा और प्रदेश की खुशहाली का कामना किये। साथ ही देवी देवताओं से आह्वान किये की जल्दी से कोरोना से निजात दिलाने की कामना किये । मौके पर
उत्तरा सोनवानी जनपद सदस्य, कमल चन्द्राकर उपसरपंच, घसियाराम कुर्रे,जैतूराम, कुन्दन यादव,फगुवा राम,भूषण निषाद,सुरेन्द्र विश्वकर्मा,विनोद चन्द्राकर,श्याम निषाद,यशवंत ठाकुर,अगराहिज साहू,सहेबदास,शोभादास कोटवार,हीरादास कोटवार,बंटी बंजारे,तुलाराम,नरेंद्र बंजारे,अभिषेक,अमित,दुष्यंत एवं नंदलाल यादव सहित अन्य उपस्थित थे।