कांकेर। आभार पोर्टल में पेंशन प्रकरण तैयार करने में आ रही समस्याओं के संबंध में छत्तीसगढ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा कांकेर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला कोषालय अधिकारी सुश्री श्रद्धा सुमन एक्का को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कार्मिक संपदा की प्रविष्टि एवं आभार पोर्टल में नाम/पिता के नाम आदि के एकसमान ना होने और उक्त समस्या का निराकरण संचालनालय कोष लेखा से होने से पेंशन प्रकरण तैयार करने में विलंब होने फलस्वरूप संचालक कोष का ध्यान आकृष्ट करने तथा उक्त समस्या का निराकरण जिला कोषालय अथवा कार्यालय स्तर पर हो सके इस बाबत संघ ने अनुरोध किया है। जिला कोषालय के पेंशन शाखा के श्री गौरव ने बताया कि आभार में प्रविष्टि सुधार का विकल्प लॉक होने के कारण ये समस्या उत्पन्न हुई है, जिस पर कोषालय अधिकारी ने उक्त समस्या से संचालनालय और तकनीकी दल को इस बाबत सूचित करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधी मंडल में लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष शेख शरीफ खान जिला सचिव सचिन चन्द्र खरे एवं एस के साहू उपस्थित थे।