पाटन। विकासखण्ड पाटन के सबसे बड़े ग्राम पंचायत सेलूद में अचानक अवैध कब्जाधारियों की बाढ़ सी आ गई है। दुर्ग पाटन मुख्य मार्ग किनारे की शासकीय भूमि में प्रस्तावित आक्सीजोन,फलदार वृक्षों की रोपण, मवेशियों के लिये नेपियर घास,तालाब निर्माण और वृक्षारोपण के लिये प्रस्तावित खसरा क्रमांक 170 शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाधारियों द्वारा अतिक्रमण कर शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर भवन निर्माण का काम किया जा रहा है। इन लोगों ने शासकीय भूमि पर पहले से कब्जा कर अपने स्थान तय कर लिए थे। अब इन स्थानों पर अपने आशियाने बना रहे हैं।
चारागाह, ग्राम पंचायत और ग्राम सभा की हुई बैठक
शासकीय भूमि में अवैध कब्जा को रोकने के लिये गुरुवार को ग्राम पंचायत, ग्राम सभा और चारागाह समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें निर्णय लिया गया कि गाँव मे शासकीय भूमि में प्रस्तावित निर्माण कार्यों में किये जा रहे कब्जे को बेदखल किया जाएगा।
गौरतलब हो कि सेलूद में पिछले एक सप्ताह में एकाएक अवैध कब्जा धारियों द्वारा शासकीय कार्य के प्रस्तावित जगह जहां पर तार फेंसिंग किया गया था उसे तोड़कर साथ ही राज्य सरकार की महत्वाकांछि योजना नरवा, गरवा ,घुरूवा,बाड़ी के के अंतर्गत चारागाह के लिये आरक्षित जगह एवं वृक्षारोपण स्थल पर किये गए तार फेंसिंग को तोड़कर अवैध रूप से मकान बनाया जा रहा है।
अवैध कब्जा को रोके जाने के।लिये गुरुवार को सरपंच खेमिन साहू, कांग्रेस नेता भागवत बंछोर,पूर्व सरपंच खेमलाल साहू द्वारा एसडीएम पाटन, तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया।
अवैध कब्जा रोके जाने के लिये हुई बैठक में प्रमुख रूप से सरपंच खेमिन साहू,उपसरपंच चंचल यादव,ग्राम सभा प्रमुख सुरेंद्र बंछोर, चारागाह समिति अध्यक्ष सुभाष बंछोर, प्यारेलाल साहू,गंगाराम निर्मलकर,सुशील ठाकुर, गोविंद साहू, रवि पटेल,राधा देवांगन, त्रिवेणी कश्यप,उत्तरा बंजारे,टामन साहू,रमेश देवांगन, मन्नू यदु,लवण बंजारे,किरण सोनवानी,रेणुका ठाकुर,सुनीता सेन,जानकी ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।