संसदीय सचिव शोरी ने धान उर्पाजन केन्द्र का किया निरीक्षण मौके पर ही किया किसानों की समस्याओं का समाधान

कांकेर। संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र के नरहरपुर, अमोड़ा तथा मरकाटोला (फतेचंद) के धान उर्पाजन केन्द्र का निरीक्षण कर धान क्रय प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उनके साथ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मौजुद रहे तथा इस दौरान उपस्थित किसानो से चर्चा कर उनके समस्याओं को सुनकर तत्काल मौके में ही उचित समाधान किया निरीक्षण के दौरान श्री शोरी ने नरहरपुर तथा अमोड़ा के धान उपार्जन केन्द्र में धान के उठाव नही होने के कारण से आ रही कठिनाईयों के संबंध में जानकारी मिलने पर इसका तत्काल निराकरण करने के लिए जिला विपणन अधिकारी को धान का उठाव व परिवहन करने के निर्देश दिये तथा बारदान के कमी के चलते किसानों को हो रही कठिनाईयों के संबंध में भी किसानों से जानकारी मिलने पर उन्होने किसानों को आश्वस्त करते हुये कहा कि सभी पंजीकृत किसानों के धान खरीदे जायेंगे भले ही खरीदी की तय सीमा अवधि बढ़ानी पडे़ उन्होने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों के हितो के लिए प्रतिबद्ध है किसान हर हाल में धान बेच सकेगा सरकार ऐसी व्यवस्था बना रही है उन्होने केन्द्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के द्वारा किसानों के हित में लिये फैसलों से तिलमिला उठी है जिसके चलते आज तक एफ.सी.आई. के द्वारा चावल का उठाव संबंधी आदेश जारी नही की जा रही है उन्होने किसानों से धैर्य बनाये रखने तथा व्यवस्था में सहयोग करने की अपेक्षा की है, इस दौरान प्रमुख रूप से तहसीलदार आशा मौर्य, विधायक प्रतिनिधी सुनील गोस्वामी, गणेश कोड़ोपी, टिकेश सिन्हा, मनी सिन्हा, हजारी कुंजाम, संतराम मरकाम उपस्थित थे मरकाटोला फतेचंद में निरीक्षण के दौरान धान केन्द्रो में बनाये गये चबूतरों के गुणवत्ता विहीन कार्य पर नाराजगी भी जाहीर कि तथा संबंधित पंचायत पदाधिकारियों को इसके उचित समाधान करने के निर्देश दिये । इस दौरान कमोद हिरवानी, कमलेश साहू, किसान शिवप्रसाद साहू, धु्रव राम सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *